पुंदाग में होने वाले धर्म महासम्मेलन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था की है। रेलवे ने आज से 6 जनवरी 2026 तक पुंदाग स्टेशन पर कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से दो मिनट का स्टॉपेज दिया है। यह व्यवस्था दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में लागू रहेगी। जानकारी के अनुसार, धर्म महासम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पुंदाग पहुंचने की संभावना रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। ताकि श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम यात्रियों को भी आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो। अस्थायी ठहराव से स्टेशन पर यात्रियों के सुचारू आवागमन और भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी। जानिए कौन-कौन से ट्रेनों का होगा ठहराव रांची–गोड्डा एक्सप्रेस (18603), गोड्डा–रांची एक्सप्रेस (18604), रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस (13403) और भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस (13404) प्रमुख हैं। इसके अलावा संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027) और गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (15028) भी इस सूची में शामिल हैं। रेलवे ने राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस (18105), जयनगर–राउरकेला एक्सप्रेस (18106), रांची-दुमका एक्सप्रेस (18619) और दुमका–रांची एक्सप्रेस (18620) को भी पुंदाग स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है। साथ ही रांची–कामाख्या एक्सप्रेस (15661) और कामाख्या–रांची एक्सप्रेस (15662) को क्रमशः 31 दिसंबर और 30 दिसंबर से अस्थायी ठहराव की सुविधा मिलेगी।
https://ift.tt/3AUaVfG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply