रेलवे ने धनबाद से गयाजी होते हुए बड़े शहरों के लिए चल रही 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। इससे चंडीगढ़, गोरखपुर, लोकमान्य तिलक और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे का कहना है कि इस समय यात्रियों का दबाव काफी बढ़ा है। इसलिए इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन एक महीने तक और जारी रहेगा। इस बात की जानकारी मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है। रेलवे ने जारी किया रूट चार्ट धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल(03311/03312)- अब 12 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक चलाई जाएगी। धनबाद से हर मंगलवार और शुक्रवार को खुलेगी। चंडीगढ़ से वापसी में गुरुवार और रविवार को खुलेगी। धनबाद-गोरखपुर स्पेशल(03677/03678)- धनबाद से गोरखपुर स्पेशल 14 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक हर रविवार चलेगी। गोरखपुर से धनबाद के लिए हर सोमवार, 15 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक चलेगी। पूर्व से ही इस रूट पर भीड़ रहती है। इसलिए साप्ताहिक संचालन जारी रहेगा। धनबाद-लोकमान्य तिलक(03379/03380)- धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल अब 16 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक हर मंगलवार चलेगी। वापसी वाली लोकमान्य तिलक-धनबाद ट्रेन 18 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक हर गुरुवार को खुलेगी। महाराष्ट्र रूट पर यात्रियों की काफी आवाजाही रहती है। धनबाद-दिल्ली स्पेशल(03309/03310)- धनबाद-दिल्ली स्पेशल अब 13 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक सप्ताह में दो दिन शनिवार और मंगलवार चलेगी। दिल्ली-धनबाद स्पेशल 14 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक रविवार और बुधवार को संचालित होगी। यात्रियों को मिलेगी राहत दिल्ली रूट हमेशा हाई डिमांड में रहता है। रेलयात्री की बढ़ती भीड़ और डिमांड के मद्देनजर अवधि बढ़ाई गई है। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि टिकट और समय सारिणी की सही जानकारी पहले से चेक कर लें। यह विस्तार यात्रियों की सहूलियत के लिए किया गया है। ताकि भीड़ में किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
https://ift.tt/Nh3TdWG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply