सीतामढ़ी के पुपरी थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और एक खोखा भी बरामद किया है। इस कार्रवाई के बाद पुपरी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। आवापुर के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के आवापुर उत्तरी पंचायत वार्ड संख्या–1 निवासी मुजफ्फर आलम के पुत्र मो. शिकलेन तथा वार्ड संख्या–12 निवासी मो. फारुक के पुत्र मो. जैद शेख के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान मो. शिकलेन के पास से एक पिस्टल बरामद की गई, जबकि घटनास्थल से एक खोखा भी जब्त किया गया। बछारपुर चौक पर लूट की सूचना पर कार्रवाई इस संबंध में एएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि पुपरी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बछारपुर चौक पर दो अपराधी एक मुसाफिर के साथ लूटपाट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए 112 डायल पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा। घेराबंदी कर दोनों अपराधी गिरफ्तार पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों अपराधियों को पकड़कर थाने ले आई। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। पूर्व की लूट की घटनाओं में भी शामिल होने की आशंका एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि इससे पहले भी बछारपुर चौक पर दो लोगों के साथ लूट की घटना हुई थी। पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार दोनों अपराधी उन घटनाओं में भी शामिल हो सकते हैं। इस दिशा में गहन पूछताछ की जा रही है और आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। स्थानीय लोगों में राहत, गश्त बढ़ाने के निर्देश पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
https://ift.tt/dCGIOV8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply