रोहतास में बुधवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई है। इस हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना आयर कोठा थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान विशाल तिवारी और उर्फ बंटी शर्मा के रूप में हुई है। ये दोनों डालमिया नगर थाना क्षेत्र के प्रयाग बीघा के रहने वाले थे। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार अनमोल शर्मा और मुन्ना यादव उर्फ आलोक सिंह सवार थे। इन दोनों की भी मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके कारण दोनों के चालक नजदीक आने के बाद अपने आपको संभाल नही पाये। सड़क पर दोनों बाइक के घिसटने के निशान भी काफी दुर तक गये हैं। सभी बाइक सवार सिर के बल गिरे जिससे उनके सिर बुरी तरह फटे पड़े। गोहीं टोला के समीप नई-नई बनीनहर के सेवा पथ पक्की सड़क परजब यह घटना घटी है।टक्कर के बाद एक बाइक जमीन पर गिरते ही अपने तेज गति के कारण 50 फीट तक रगड़ खाते हुए आगे बढ गई। उस बाइक पर सवार दोनों युवक उसी में फंसे हुए थे। उधर रगड़ के कारण बाइक से गिरे पेट्रोल में निकली चिंगारी से आग पकड़ ली। जिससे बाइक धू- धू कर जल उठी। उस आग में विशाल और बंटी की जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें… पिता से कहा था- जल्द घर आ जाऊंगा बताया जा रहा है कि प्रयाग विगहा निवासी विकास तिवारी बुधवार सुबह अपने घर से एक इंगेजमेंट पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। जिसके पिता ने बताया कि अंतिम बार बात हुई तो विकास ने कहा कि राजपुर आ गए हैं। जल्द ही घर पहुंचेगें। इंगेजमेंट पार्टी के लिए उसने मंगीतपुर जाने की बात बताई थी। सड़क पर बिखरी थीं लाशें हादसे के बाद सामने से आ रही दूसरी बाइक 20 फीट दूर जा गिरी। जिसके सवार अलग-अलग जगहों पर सड़क पर पड़े हुए थे। दोनों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई थी। जिनके आंख और नाक से भारी मात्रा में खून निकला था। हाथ पैर भी टूटे हुए थे। बाइक सड़क की दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त पड़ी थी। जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो चारों युवक दम तोड़ चुके।
https://ift.tt/xwsKbB0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply