भास्कर न्यूज | सीवान बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिले में बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो अलग-अलग तिथियों पर जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। 17 दिसंबर को जिला नियोजनालय सीवान के परिसर में स्वर्णालता मदरसन सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट द्वारा जॉब कैंप लगाया जाएगा। इसमें सीएनसी, एएओ, आईएमडी सहित अन्य पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इस जॉब कैंप में 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है, भाग ले सकते हैं।वहीं 19 दिसंबर को जिला नियोजनालय, सीवान द्वारा बीएसडीसी केवाईपी सेंटर, दरौली प्रखंड परिसर में एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा।सिलाई-कटाई का कार्य जानने वाली महिलाओं के लिए विशेष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इन पदों के लिए 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे।दोनों जॉब कैंप का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि सभी नियोजक निजी क्षेत्र के हैं।
https://ift.tt/7Yz3dqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply