भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार द्वारा 28-29 नवंबर को पटना में दो दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण सत्र सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अपर मुख्य सचिव, भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस राज्य स्तरीय समीक्षा में सभी जिलों के भूमि सुधार उप समाहर्ताओं (डीसीएलआर) द्वारा पिछले तीन महीनों में किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में विभाग के सचिव जय सिंह भी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान सीतामढ़ी जिला राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ उभरा, जहां दो डीसीएलआर ने विभिन्न श्रेणियों में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला प्रशासन की कार्यकुशलता को नए आयाम दिए। बीएलडीआर वादों के निष्पादन में डीसीएलआर पुपरी राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया। पिछले तीन माह में बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम के अंतर्गत डीसीएलआर पुपरी डॉ. अनंत द्वारा कुल 55 वादों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया। उनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर पुपरी अनुमंडल ने पूरे राज्य में पहला स्थान अर्जित किया।
https://ift.tt/h1o3KVv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply