भास्कर न्यूज | समेली समेली प्रखंड अंतर्गत मलहरिया पंचायत में गुरुवार का दिन दो परिवारों के लिए कहर बनकर टूटा। बखरी गांव और खैरा पंचायत में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में मासूम बच्चों के छत से गिरने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल होकर इलाजरत है। घटनाओं के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार बखरी वार्ड संख्या-11 में पंकज मंडल की 6 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी व दीपक महलदार की 4 वर्षीय पुत्री मिस्टी कुमारी गुरुवार संध्या छत पर प्लास्टिक के बोरे में घुसकर आंख-मिचौली खेल रही थीं। खेल के दौरान दोनों बच्चियां एक ही बोरे में जाकर खड़ी हो गईं। अचानक संतुलन बिगड़ने पर दोनों बच्चियां एक साथ नीचे गिर पड़ीं। जबकि बच्ची की चाची छत पर मौजूद थी। छत के ठीक नीचे चापाकल और सीमेंट का पाट होने से आरती का सिर जोर से टकराया और वह खून से लथपथ हो गई। आवाज सुनकर परिजन दौड़े, पर तब तक आरती की मौत हो चुकी थी। उसी बोरे में गिरी मिस्टी बेहोश अवस्था में मिली, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने आरती को मृत घोषित कर दिया, जबकि मिस्टी का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। आरती की मां और दादी की भी सदमे से तबीयत बिगड़ गई, जिनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि रोशन कुमार मंडल ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और निजी कोष से आर्थिक सहयोग दिया। वहीं दूसरी घटना गुरुवार सुबह खैरा पंचायत के वार्ड संख्या-10 में रंजीत राम के 4 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार की छत से गिरकर मौत हो गई। ऋषभ छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी अचानक पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे जा गिरा। परिजनों ने तुरंत उसे पूर्णिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने दोनों परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। लोगों ने कहा कि ठंड के मौसम में बच्चे अधिकतर घर की छत पर खेलते हैं, ऐसे में परिवार को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को अकेले छत पर न जाने दें और हमेशा नजर बनाए रखें।
https://ift.tt/096bsMZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply