पलासी| डुमरिया गांव में नाबालिग लड़की को छेड़ने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने कथित तौर पर लड़की को छेड़ने वाले मुख्य आरोपी साह राहित समेत अन्य आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। घटना बीते 24 अक्टूबर की है। अन्य आरोपितों में साह साकिब, साह इस्तियाक, साह रज्जाक, साह हमीद, साइना, मरजीना, जमेरून व सबीला शामिल हैं। एफआईआर में कहा गया है कि आरोपी नाबालिग बेटी को छेड़ता रहता था। यही शिकायत करने उसके घर पर गया तो उपरोक्त लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पलासी| पलासी थाना पुलिस ने शनिवार शाम दो अलग -अलग जगहों पर छापेमारी कर फरार चल रहे दो अभियुक्तों को घर से गिरफ्तार किया। यह जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में धपरी गांव का मनोज महतो तथा कासत गांव का नरेश मंडल शामिल है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। पलासी| तीन विभिन्न स्थानों पर हुई मारपीट में तीन महिलाएं सहित चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी में शामिल मंजुला देवी रीता देवी, गिरिजानन्द चौधरी तथा शांति देवी शामिल हैं। परिजनों द्वारा सभी जख्मियों का इलाज पलासी सीएचसी में कराया गया। मौके पर मौजूद डॉ जहांगीर आलम ने इलाज के बाद फिलहाल खतरे से बाहर बताया है। पूर्णिया | सदर थाना पुलिस ने खुश्कीबाग से 2.36 लीटर विदेशी शराब के साथ रवि कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान गश्ती पुलिस ने टीवीएस बाइक नम्बर बीआर11बीसी5137 के बाइक चालक को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। वहां खड़े पुलिस जवानों ने बाइक सवार को खदेड़ कर पकड़ा और उसकी जांच की तो कमर से एक ट्रेटा पैक एवं बाइक के पीछे झोला से भी विदेशी शराब बरामद किया गया। कुल 2.36 लीटर शराब बरामद किया गया। आरोपी रवि कुमार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। मीरगंज | मीरगंज में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने टोटहा बघवा में 5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति लाल किस्कू को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी देते हुए मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूर्णिया | कटिहार मोड़ टीओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 13.17 ग्राम स्मैक के साथ अररिया जिले के महलगांव निवासी मो. परवेज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी पंकज प्रताप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। पूर्णिया| कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा ट्रक से डीएपी खाद मरंगा पुलिस ने जब्त किया है। थानाध्यक्ष रूपक रंजन ने बताया कि डीएपी लदा ट्रक पकड़ाया है। जिसकी जांच जिला कृषि पदाधिकारी कर रहे हैं।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply