भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों और जांच घरों को लेकर दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने सन्हौला में एक जांच टीम भेजकर अवैध क्लिनिकों और जांच घरों की पड़ताल शुरू की है। स्वास्थ्य विभाग को सन्हौला क्षेत्र से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों में कई क्लिनिकों और जांच केंद्रों के बिना पंजीकरण, आवश्यक संसाधनों की कमी और विभागीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए संचालित होने का जिक्र था। इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर जांच टीम सन्हौला पहुंची और विभिन्न निजी क्लिनिकों व जांच घरों की पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पत्रकारों ने टीम से अब तक जांचे गए केंद्रों और पाई गई कमियों के संबंध में प्रश्न पूछे। जांच टीम ने बताया कि प्रक्रिया अभी जारी है और सभी केंद्रों की जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। स्थानीय लोगों ने हालांकि इस कार्रवाई पर संदेह व्यक्त किया है। उनका कहना है कि पूर्व में भी कई बार जांच के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई है। क्षेत्र में कई क्लिनिक और जांच घर स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती। इस बीच, दैनिक भास्कर डिजिटल पर खबर प्रकाशित होने के बाद कहलगांव के विधायक इंजीनियर शोभानंद मुकेश ने भी सन्हौला अस्पताल का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सन्हौला क्षेत्र में निजी क्लिनिकों का प्रभाव काफी बढ़ गया है। विधायक मुकेश ने इस बात पर जोर दिया कि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में पर्याप्त सुविधाएं होने के बावजूद जनता को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जांच पूरी होने के बाद अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों और जांच घरों पर वास्तव में सख्त कार्रवाई होगी। जनता भी इस बार ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद कर रही है।
https://ift.tt/4CGhrW1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply