जहानाबाद जिले के गोनबा पंचायत अंतर्गत कालूपुर गांव में बंद पड़ी नल-जल योजना को आखिरकार फिर से चालू कर दिया गया है। यह कार्रवाई दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद संभव हो पाई। उल्लेखनीय है कि दैनिक भास्कर ने 25 नवंबर 2025 को कालूपुर गांव में नल-जल योजना के बंद होने की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। खबर प्रकाशित होने के बाद, जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 दिसंबर 2025 को गांव में नल-जल योजना को पुनः शुरू कर दिया। अब ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। नल से पानी आने के बाद ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया। गांव के विनय कुमार ने इस समस्या को उजागर करने के लिए दैनिक भास्कर और त्वरित कार्रवाई के लिए जहानाबाद जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। रघुनंदन सिंह, संतोष कुमार, अरुण कुमार और अशोक कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने भी दैनिक भास्कर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि खबर के कारण ही उन्हें स्वच्छ पेयजल की सुविधा दोबारा मिल सकी। ग्रामीणों का मानना है कि दैनिक भास्कर की सक्रियता से जनसमस्याओं का समाधान संभव हो पाता है।
https://ift.tt/pY8sqFr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply