DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देहरादून में 7 घंटे बाद बुझी फैक्ट्री की आग:फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियों ने फैलने से रोका, परफ्यूम की हजारों बोतलों में हुआ ब्लास्ट

देहरादून के सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार दोपहर करीब 2 बजे से लगी आग लगभग 7 घंटे बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बुझा दी। ये आग परफ्यूम बनाने वाली जय श्री बालाजी इंडस्ट्री में लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियों के साथ करीब 120 दमकल कर्मी और एसडीआरएफ के जवान मौके पर तैनात थे। टीम ने ढाई लाख लीटर से ज्यादा पानी बरसाया, हालांकि यहां लगातार परफ्यूम की बोतलों में ब्लास्ट हो रहा था, लेकिन फायर कर्मियों ने बड़ी बहादुरी के साथ आग पर काबू पाया। मौके मौजूद फायर ऑफिसर दया किशन के अनुसार फैक्ट्री में परफ्यूम और केमिकल सामग्री के कारण आग तेजी फैली, जिसके कारण चंद मिनटों में ही लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 150 लोग काम कर रहे थे लेकिन सिर्फ 2-3 मजदूर हल्के फुल्के झुलसे हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, मौके पर पहुंचे सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने बताया कि आग बुझाना जोखिम भरा था, जितना बुझा रहे थे उतनी ही आग फैलती जा रही थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने बहादुरी से इसे कंट्रोल किया, जिसके कारण आसपास की फैक्ट्रियों में आग फैलने से बची। घटना से जुड़ी PHOTOS देखें… शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग का कारण फायर ऑफिसर दया किशन के अनुसार आग फैलने की शुरुआत शॉर्ट सर्किट से हुई मानी जा रही है। इसके बाद विकास नगर और हरिद्वार से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं ताकि आग अन्य फैक्ट्रियों तक न पहुंचे। मौके पर एसडीआरएफ भी तैनात रही। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह अंदर घुस आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन फैक्ट्री के अंदर मौजूद कैमिकल्स और एलपीजी के कारण आग बार-बार भड़कती रही। संडे के दिन 150 लोग काम कर रहे थे घटना के वक्त मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि आज जिस समय हादसा हुआ उस समय फैक्ट्री में करीब 150 लोग काम कर रहे थे, करीब 1:40 पर अधिकारी आए और कहने लगे की लाइन की गैस में कुछ दिक्कत है सभी बाहर चले जाइए। किसी तरह फैक्ट्री के अधिकारियों ने सभी को बाहर निकाल दिया। देखते ही देखते आग भी भड़क गई। करीब 10 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई। इसके साथ ही कर्मचारी ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक और दूसरे अधिकारियों ने अपनी जाम जोखिम में डालकर वर्करों को बाहर निकालने में मदद की और तुरंत एक्शन लेकर कई लोगों की जान बचाई।
हादसे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…


https://ift.tt/m4KCxdf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *