हेल्थ रिपोर्टर|मधुबनी जिले के व्यवसायी रविंद नारायण राय के पुत्र उज्जवल राज का चयन बीसीसीआई 16 में टीम में हुआ है जिसके बाद बधाईयों का तांता लगा हुआ है। बिहार सरकार के पर्यटन एवं कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने भी उज्जवल को बधाई देते हुए कहा है कि यह जिले के लिए गौरव की बात है। वहीं नगर विधायक माधव आनंद ने बधाई देते हुए उज्जवल के भविष्य के लिए कामना करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वैभव सूर्यवंशी की तहर उज्जवल देश दुनियां में जिले व राज्य का नाम रौशन करेंगे। मधुबनी मेयर अरुण राय ने बधाई देते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। मालूम हो कि उज्ज्वल बासोपट्टी प्रखंड के डामू गांव के मूल निवासी रविन्द्र नारायण राय के सुपुत्र है। मधुबनी में सपरिवार रहते है। उज्जवल डीपीएस मधुबनी से दसवीं कक्षा का परीक्षा उत्तीर्ण हुए। उज्जवल ने बताया कि अपने देश के लिए क्रिकेट में बेहतर करने का पहली प्राथमिकता एवं मुख्य उद्देश्य है। लक्ष्य बनाकर तैयारी कर रहे है। उज्जवल बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी पटना में कोच कुंदन शर्मा के नेतृत्व में प्रैक्टिस कर रहा।
https://ift.tt/5oCdXJT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply