कजरा सोलर पावर प्लांट बनकर तैयार हो गया है। यह देश की सबसे बड़ी बैटरी स्टोरेज प्रणाली है। इसके शुरू होने से बिहार में हरित ऊर्जा उत्पादन को नई मजबूती मिलेगी। पीक आवर में बिजली कपंनियों को कम से कम रेट में यहां से बिजली मिल सकेगी। इसका फायदा बिहार के 2 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को भी होगा। मौसम ठीक होने के साथ ही यहां से 185 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होगा। इसका ट्रायल चल रहा है। फरवरी से वाणिज्यिक बिजली सप्लाई शुरू होगी। इस बिजली को पहले साल करीब 4.60 रुपए प्रति यूनिट की दर से साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खरीदेगी। बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के प्रस्ताव पर आयोग ने सुनवाई पूरी कर ली है। आयोग ने बिजली कंपनी के इस 4.60 रुपए प्रति यूनिट की दर को करीब-करीब स्वीकार कर लिया है। साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां 25 साल तक कजरा पावर प्लांट से बिजली खरीदेगी। बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक प्लांट की सबसे बड़ी खासियत पीक आवर के दौरान डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को बिजली देगी। हर साल बिजली की दर घटेगी, पीक ऑवर में डिमांड पूरी होगी कजरा बिजली घर से दोनों डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां 25 सालों तक बिजली खरीदेगी। हर साल बिजली खरीद का दर कम होगा। पावर जेनरेशन कंपनी के मुताबिक पहले साल 4.60 रुपए की दर से प्रति यूनिट बिजली की ब्रिक्री होगी। दूसरे साल 4.30 रुपए, तीसरे साल 4.03 रुपए हो जाएगा। इसी तरह 5वें साल 3.54 रुपए, 10वें साल 2.56 रुपए, 15वां साल 1.29 रुपए, 20वां साल 87 पैसे, 25वां साल 65 पैसा घटकर हो जाएगा। बिजली कंपनी मुख्यालय के आकलन के मुताबिक बिहार का पीक डिमांड 10 हजार मेगावाट से अधिक होने की संभावना है। इस साल 23 जुलाई को गर्मी के दौरान 8674 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी। राज्य में घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के खपत में लगातार विस्तार हो रहा है। इसको ध्यान में रखकर एक ओर थर्मल पावर प्लांट और सोलर पावर प्लांट से एग्रीमेंट से एग्रीमेंट किया गया। वहीं, दूसरी ओर बैट्री स्टोरेज सिस्टम के माध्यम से पीक डिमांड को पूरा करने योजना पर काम चल रहा है। बिहार में हरित ऊर्जा की दिशा में यह बड़ा कदम कजरा सोलर पावर प्लांट देश की सबसे बड़ी बैटरी स्टोरेज प्रणाली है। इसके शुरू होने से बिहार में हरित ऊर्जा उत्पादन को नई मजबूती मिलेगी। इससे लोगों को लगातार और बिना रुकावट बिजली उपलब्ध होगी। दिन में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।-मनोज कुमार सिंह, ऊर्जा सचिव
https://ift.tt/Efwdyan
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply