नए साल में शुरुआत हाेगी, तेजस से दाे घंटा कम समय में पहुंचेगी- देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन पटना-दिल्ली के बीच चलेगी। नए साल में इसकी शुरुआत होगी। 15 दिन बाद कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री से इसकी रैक पटना रवाना होगी। यह ट्रेन 140 से 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। तेजस राजधानी से करीब 2 घंटा कम समय में दिल्ली पहुंचेगी। तेजस से किराया भी अधिक रहेगा। ट्रेन में 16 कोच होंगे। इनमें एसी 3 के 11, एसी 2 के 4 और एसी 1 का 1 कोच होगा। 827 सीटें होंगी, जिनमें से एसी 3 की 611, एसी 2 की 188 और एसी 1 की 24 सीटें होंगी। मांग बढ़ने पर बोगियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए एडवांस सेफ्टी सिस्टम लगा है। साथ ही सुरक्षा कवच भी लगा है। कवच सिस्टम हादसे की आशंका होने पर ट्रेन को रोक देता है। ट्रेन का इंटीरियर यात्रियों को सुविधा और लग्जरी का अहसास दिलाने के लिए डिजाइन किया गया है। कोच खुद खुलेंगे और बंद होंगे ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाला गैंगवे पूरी तरह सील है। इससे बाहर से धूल नहीं आती। ऑटोमेटिक प्लग डोर है। ट्रेन के डिब्बे खुद खुलते-बंद होते हैं। ट्रेन चलने से 10 सेकेंड पहले ये बंद हो जाते हैं। इससे चोरी और छीना-झपटी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। हर कोच की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। यात्रियों को ऑडियो-वीडियो से ट्रेन कहां है, अगला स्टेशन कौन है और अन्य जानकारियां मिलेंगी। ट्रेन में तेज स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। यात्रियों के मनोरंजन की भी सुविधा है। पैंट्री में ताजा खाना मिलेगा। टच फ्री बायो वैक्यूम टॉयलेट है। ऊपरी बर्थ के लिए एर्गोनोमिक सीढ़ियां हैं, जिससे अपनी सीट तक पहुंचना आसान होगा। इंटीग्रेटेड इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट्स लगी है, जिससे यात्री ट्रेन क्रू से बात कर सकते हैं। इससे आपात स्थिति में मदद मिलेगी।
https://ift.tt/2jCuMHN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply