देश की पहली बुलेट ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, रेल मंत्री ने बता दी डेडलाइन

देश की पहली बुलेट ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, रेल मंत्री ने बता दी डेडलाइन

भारत में बुलेट ट्रेन को लेकर काफी समय से तैयारियां चल रही हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को बताया कि गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच 50 किलोमीटर का पहला हिस्सा 2027 तक शुरू हो जाएगा, और पूरी मुंबई-अहमदाबाद लाइन 2029 तक चालू हो जाएगी. बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद का सफर सिर्फ 2 घंटे 7 मिनट में पूरा होगा.

रेल मंत्री ने सूरत स्टेशन का दौरा किया, जहां ट्रैक बिछाने और पहला टर्नआउट लगाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस बहुत अच्छी है. 2027 में सूरत-बिलिमोरा खंड, 2028 में ठाणे-अहमदाबाद खंड, और 2029 तक पूरी लाइन शुरू हो जाएगी. मेन लाइन 320 किमी प्रति घंटा की स्पीड के लिए डिज़ाइन की गई है, जबकि लूप लाइन 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी. सेफ्टी के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है, जैसे वाइब्रेशन कम करने वाले सिस्टम और तेज हवाओं व भूकंप से बचाव की सुविधाएं.

सूरत स्टेशन पर भारी कंस्ट्रक्शन पूरा हो चुका है. ट्रैक लिंकिंग, फिनिशिंग और यूटिलिटी का काम चल रहा है. पहला टर्नआउट, जहां पटरियां जुड़ती या अलग होती हैं, नई टेक्नोलॉजी जैसे रोलर बेयरिंग और कम्पोजिट स्लीपर के साथ लगाया गया है. वैष्णव ने कहा कि ये प्रोजेक्ट कॉरिडोर के आसपास के शहरों की इकॉनमी को जोड़ेगा और रीजनल डेवलपमेंट को बूस्ट करेगा, जैसा जापान में हाई-स्पीड रेल से हुआ. उन्होंने BJP मेनिफेस्टो में बताए गए चार और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की प्लानिंग का भी जिक्र किया.

बुलेट ट्रेन स्टेशन

सूरत का बुलेट ट्रेन स्टेशन यात्रियों के लिए काफी कूल और सुविधाजनक होने वाला है. यहां वेटिंग लाउंज, नर्सरी, शौचालय, और रिटेल शॉप्स जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी. लिफ्ट और एस्केलेटर होंगे ताकि हर कोई आसानी से ऊपर-नीचे जा सके. बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए खास इंतजाम होंगे, जैसे स्पेशल साइनबोर्ड, जानकारी देने वाले कियोस्क और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, ताकि कोई परेशानी न हो.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SBx3egz