बरेली में सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि यह तो सौभाग्य की बात है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तभी राज्य में शांति बनी हुई है। मोहम्मद के नाम पर जो प्रोपेगेंडा देश में फैलाया जा रहा है, वह बहुत गलत है। मैं विशेष रूप से बरेली प्रशासन, SSP अनुराग आर्य, DM, सभी अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिन्होंने बरेली को जलने से बचा लिया। साध्वी प्राची का बयान: “बरेली जलने से बचा, वरना खाक हो जाता शहर” उन्होंने कहा कि बरेली को खाक करने की बहुत बड़ी साजिश थी, जिसे प्रशासन ने समय रहते नाकाम कर दिया। मीडिया के सामने पेट्रोल बम मिले, घरों की छतों पर पत्थर रखे गए थे। अगर बीजेपी की सरकार न होती, तो बरेली शायद बच नहीं पाता। इसलिए मैं शासन और प्रशासन दोनों को धन्यवाद देती हूँ। मुरादाबाद के मदरसे का मामला – मौलाना को शर्म आनी चाहिए साध्वी ने कहा कि मुरादाबाद के एक मदरसे में 13 साल की बच्ची से ‘कौमार्य प्रमाणपत्र’ (वर्जिनिटी सर्टिफिकेट) मांगा गया। यह अत्यंत पीड़ादायक और शर्मनाक है। मौलाना को शर्म आनी चाहिए। जो मौलाना ऐसे कृत्य कर रहे हैं, उन्हें अपने कर्मों को सुधारना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या वो अपनी बेटियों से भी ऐसा प्रमाणपत्र मांगेंगे? साध्वी ने यह भी कहा कि इस मदरसे में विदेशी फंडिंग हो रही है और विदेशी बच्चियां भी मिली हैं। यह गंभीर मामला है, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे मदरसों पर कार्रवाई की जाए। सांसद बर्क पर साध्वी का सीधा निशाना साध्वी प्राची ने कहा कि सांसद बर्क कह रहे हैं कि मंदिरों में जो “आईं लव मोहम्मद” लिखा है, वह हिंदुओं ने लिखा है और मुस्लिमों पर आरोप लगा रहे हैं। साध्वी ने सवाल किया कि बरेली में जो हुआ, उसका जवाब कौन देगा? बरेली में इतना बड़ा कांड किसने कराया? उन्होंने कहा कि यह साफ़ तौर पर बर्क और मौलाना तौकीर रज़ा जैसे लोगों की साजिश थी। नमाज़ के बाद मस्जिदों से जो नाबालिग लड़के निकले और पुलिस पर पथराव किया, वो दरअसल प्रशासन की जान लेने की कोशिश कर रहे थे। यह सेना और पुलिस पर हमला करने की सोची-समझी साजिश थी। दंगों में नाबालिगों की भूमिका पर साध्वी का बड़ा बयान साध्वी ने कहा कि जहां-जहां दंगे होते हैं, वहां ये लोग नाबालिगों को आगे भेजते हैं ताकि पुलिस और हिंदुओं पर हमला किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो नाबालिग मस्जिदों से निकलकर पथराव करते हैं, उनकी नसबंदी कर देनी चाहिए, तभी देश से यह “कचरा” खत्म होगा। बुरका और वोटिंग पर टिप्पणी साध्वी ने कहा कि बिहार में चुनाव आयोग ने अच्छा फैसला लिया है – चुनावों में बुरके पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब पूरे देश में चुनावों में बुरके पर प्रतिबंध लगना चाहिए, क्योंकि फर्जी वोटिंग ज्यादातर बुरके की आड़ में होती है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में तो एक लड़का बुरका पहनकर वोट डालने पहुंच गया था। यह सब बुरके की आड़ में वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है। डेमोग्राफी बदल रही है, हिंदू घट रहे हैं साध्वी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि भारत की डेमोग्राफी बदल रही है – और यह बिल्कुल सच है। आज हिंदुओं की संख्या घट रही है, जबकि मुस्लिमों की बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग ‘गजवाए हिंद’ का सपना देख रहे हैं, वे गजवाए चाइना, गजवाए अमेरिका या गजवाए ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं करते? आज़म खान पर तंज साध्वी प्राची ने कहा कि अब आजम खान को भी बिहार चुनाव में ‘स्टार प्रचारक’ बनाया गया है। उन्होंने कहा, “उन्हें कोई भी स्टार प्रचारक बना ले, फर्क नहीं पड़ता। यह जनता समझदार है, पढ़ी-लिखी है। चुनाव हो जाने दीजिए, रिजल्ट आने के बाद पता चल जाएगा कि स्टार प्रचारकों का कितना असर पड़ा।” हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली VHP नेत्री साध्वी प्राची आज बरेली पहुंचीं। उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देशभर में बुर्के पर पाबंदी लगाने की मांग की। साथ ही साध्वी ने समाजवादी पार्टी के रवैये पर हमला बोलते हुए कहा कि आजम खान को स्टार प्रचारक बनाए जाने से यह साफ़ होता है कि अखिलेश यादव हिंदू और हिंदुत्व विरोधी है। अखिलेश पर आरोप साध्वी प्राची ने कहा कि जबकि अखिलेश यादव कभी आजम खान से जेल में मिलने नहीं गए, अब उन्हें सार्वजनिक रूप से सिम्पेथी दिखाते देख कई सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा है कि दाल में कुछ काला है। मुरादाबाद की घटना पर तीखी निंदा साध्वी प्राची ने मुरादाबाद में मदरसे में एक छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगे जाने पर कहा कि ऐसे मौलानाओं पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही फंडिंग की भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कही ये फंडिंग आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तो नहीं हो रही थी। पत्थरबाजों की नसबंदी कर कूड़ा कचरा साफ करे बरेली में हुए बबाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नमाज के बाद नाबालिग बच्चों ने पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल बम और पत्थर फेंके। पुलिसकर्मियों की जान लेने की कोशिश की। ऐसे बच्चों की नसबंदी करके देश का कूड़ा कचरा खत्म कर देना चाहिए, देश में तभी सुख शांति होगी। उन्होंने तौकीर रजा की संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की। शहाबुद्दीन पर साधा निशाना साध्वी प्राची ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहाबुद्दीन सुधर जाओ। तुम्हारे बच्चे जब पुलिस पर पथराव करेंगे तो ऐसे बच्चों की नसबंदी होना जरूरी है। शहाबुद्दीन ने कल कहा था कि साध्वी प्राची हेट स्पीच देती है। उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को कार्यवाही करनी चाहिए।
https://ift.tt/I0WfbeF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply