भास्कर न्यूज़ | अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के छर्रामारी गांव निवासी और उत्तराखंड के देहरादून स्थित सब एरिया सेना पुलिस यूनिट में हवलदार के पद पर कार्यरत शहीद उत्तम कुमार मंडल का पार्थिव शरीर मंगलवार को जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा, अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गांव सहित आसपास के इलाकों से सैकड़ों लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान पूरा गांव देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और अधिकांश लोगों की आंखें नम रहीं। जब तक सूरज-चांद रहेगा, उत्तम तेरा नाम रहेगा और “उत्तम कुमार मंडल अमर रहें जैसे गगनभेदी नारों से छर्रामारी गांव गूंजता रहा। शहीद के पार्थिव शरीर के साथ सैन्य अधिकारी और जवान भी पहुंचे थे। अंत्येष्टि से पूर्व सैन्य रीति-रिवाज के अनुसार शहीद को विधिवत गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
https://ift.tt/6exdWlt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply