मोतिहारी जिले के पचपकरी थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान ट्रैक्टर से गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई। घटना के कई घंटे बाद भी बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान गांव के फेकन साह के 10 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शादी की तैयारियों के बीच देवता पूजन के लिए एक ट्रैक्टर पर बाजा लादकर ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर पर कई बच्चे सवार थे, जिनमें बिट्टू भी शामिल था। रास्ते में अचानक बिट्टू का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। गिरने के बाद उसकी मौत हो जाने की चर्चा गांव में तेजी से फैल गई। हालांकि हादसे के बाद से बिट्टू का शव गायब बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने शव को कहीं छिपा दिया है, जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि शव को छिपाने की क्या जरूरत पड़ी और क्या इस हादसे में कुछ और भी छिपा है। सूचना मिलने पर पचपकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देर रात तक गांव में कई जगहों पर तलाश की और ग्रामीणों से पूछताछ भी की, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका था। इस संबंध में थाना प्रभारी पूजा कुमारी ने मामले में कुछ भी स्पष्ट बताने से इनकार कर दिया और कहा कि जांच जारी है।
https://ift.tt/U2gKPdp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply