बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र की एक महिला चिंता देवी ने अपने देवर अनुज यादव और बबलू यादव के खिलाफ घर में घुसकर चोरी और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आनंदपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। चिंता देवी, जो मनोज यादव की पत्नी हैं, ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति कोलकाता में मजदूरी करते हैं और वह अपने तीन बच्चों के साथ घर में अकेली रहती हैं। इसी बीच दोनों देवरों ने उनके पुराने घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया।आवेदन के अनुसार, देवरों ने बक्से से 25,000 रुपए नगदी और चांदी के जेवर निकाल लिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने महिला के मकान को भी तोड़कर नष्ट कर दिया। जब चिंता देवी ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट करने का प्रयास किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि उनके ससुर सुरेश यादव और चाचा ससुर नरेश यादव, जो सिमुलतला थाना में ग्रामीण चौकीदार हैं, के इशारे पर दोनों देवर अक्सर उनके साथ बदसलूकी करते हैं।चिंता देवी ने आनंदपुर थाना पुलिस पर निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके चाचा ससुर नरेश यादव चौकीदार होने का धौंस जमाते हैं, जिसके कारण पुलिस उनके आवेदन पर निष्पक्ष जांच नहीं करती।पीड़िता ने बताया कि वह पिछले पांच बार आनंदपुर थाना में आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन पुलिस द्वारा एक बार भी जांच नहीं की गई। इस कारण उनके देवर और चाचा ससुर दबंगई दिखाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें आनंदपुर थाना से न्याय नहीं मिला, तो वह बांका एसपी से न्याय की गुहार लगाएंगी।
https://ift.tt/OznsCfc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply