देवरिया की श्रीरामपुर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दो लग्जरी वाहनों से 83 पेटी (717.12 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। यह शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। थाना प्रभारी डॉ. महेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लग्जरी वाहनों से अवैध शराब बिहार की ओर भेजी जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रतापपुर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर वाहनों को रोका। तलाशी के दौरान मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा कार से कुल 83 पेटी अंग्रेजी शराब ‘ऑफिसर च्वाइस’ ब्रांड की बरामद हुई। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें विकास कुमार यादव (पुत्र नंद किशोर चौधरी, निवासी बिलासपुर, थाना मैरवा, सिवान, बिहार), रवि कुमार (पुत्र रुदल, निवासी बिलासपुर, थाना मैरवा, सिवान, बिहार), प्रदुम्न सिंह (पुत्र श्री मार्कण्डेय सिंह, निवासी बिगह, थाना उभाव, बलिया), संदीप कुमार यादव (पुत्र लल्लन यादव, निवासी गड़ेरिया, थाना गुठनी, सिवान, बिहार) और धर्मवीर कुमार सिंह (पुत्र रामनाथ राम, निवासी गुलरबागा, थाना मैरवा, सिवान, बिहार) शामिल हैं। बरामदगी में दो फर्जी नंबर प्लेट, पांच मोबाइल फोन और शराब से लदे दोनों लग्जरी वाहन भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी सामग्रियों को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपए और लग्जरी वाहनों की कीमत करीब 20 रुपए है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवरिया-बलिया मार्ग से बिहार में शराब की अवैध आपूर्ति करते थे।
https://ift.tt/y6qtxvS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply