बनकटा थाना क्षेत्र के कल्याण नरहियां गांव के पास रामपुर बुजुर्ग प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम एक ई-रिक्शा की टक्कर से 60 वर्षीय महिला अमीर बानो की मौत हो गई। यह घटना लगभग 7 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, कल्याण नरहियां निवासी अमीर बानो पत्नी सदालत अंसारी शौच के लिए सड़क पर जा रही थीं। इसी दौरान रामपुर बुजुर्ग की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को परिजन इलाज के लिए मैरवा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मैरवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव घर लाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उप निरीक्षक आलोक रंजन सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ई-रिक्शा और उसके चालक शैलेश मिश्रा, निवासी सुन्दरपार मिश्रौली, थाना बनकटा को भी हिरासत में ले लिया है। पूर्व जिलापंचायत सदस्य लालबहादुर सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस हादसे में महिला के अलावा दो अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई थीं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार को स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है।
https://ift.tt/yvDmtF8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply