कैमूर के भभुआ प्रखंड की कूड़ासन पंचायत के देवरजी कला वार्ड नंबर चार में मुख्यमंत्री नल जल योजना पिछले एक वर्ष से पूरी तरह ठप पड़ी है। योजना के बंद होने से स्थानीय ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कार्यस्थल पर आज तक कोई एस्टीमेट बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे योजना की स्थिति और जिम्मेदारी को लेकर ग्रामीणों में असमंजस बना हुआ है। ग्रामीण चुनमुनिया देवी ने बताया कि वार्ड चार में लगाए गए नल जल से पिछले एक साल से पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि मजबूरी में उन्हें दूसरे घरों के चापाकल से पानी मांगकर अपनी घरेलू जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं। एक अन्य ग्रामीण मुनिया देवी ने जानकारी दी कि मरम्मत के नाम पर कई बार लोग आए, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका। उन्होंने यह भी बताया कि कई घरों तक तो यह योजना शुरू होने के बाद कभी पानी पहुंचा ही नहीं। स्थानीय जन प्रतिनिधि गौरव कुमार ने बताया कि यह योजना लगभग दो सौ घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाई गई थी। हालांकि, निर्माण के बाद यह केवल एक-दो महीने ही ठीक से चल पाई। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र गरीब तबके का है, और सभी घरों में चापाकल या सबमर्सिबल पंप नहीं हैं, जिससे गर्मी के दिनों में जलस्तर गिरने पर संकट और गहरा जाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द नल जल योजना को फिर से चालू कर हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने की मांग की है।
https://ift.tt/4IQfber
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply