भास्कर न्यूज | बेलहर जिलेबियामोड़ थाना पुलिस ने थाना अध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर के नेतृत्व में जिलेबिया मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में एक बाइक एवं विभिन्न ब्रांडों के 14 बोतल विदेशी शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर की पहचान बेलहर के गढ़ी गांव के भैरव प्रसाद सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जिलेबिया मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में देवघर की ओर से आ रही एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। वह पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद उसके हीरो होंडा पैशन प्लस मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से रॉयल स्टैग के 9 बोतल, ब्लेंडर प्राइड के तीन बोतल एवं सिग्नेचर ब्रांड के दो बोतल सहित कुल 14 बोतल एवं मात्रा में 5.250 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके बाद बाइक एवं बरामद विदेशी शराब सहित शराब विक्रेता विकास कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार शराब विक्रेता पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/GUCNHIy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply