मिर्जापुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई जनपद में महिला अपराधों के प्रति चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत की गई। यह कार्रवाई चुनार थाना क्षेत्र की एक महिला की शिकायत पर की गई। महिला ने 25 अक्टूबर को अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के प्रलोभन के संबंध में नामजद आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चुनार थाने में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव और उप निरीक्षक अभयराज पाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी आमिन मोहम्मद को गिरफ्तार किया। आमिन मोहम्मद रहमान फारूखी का पुत्र है और चुनार के साहब राम गोला का निवासी है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी की गई। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
https://ift.tt/xRBZke2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply