दुमका में तेज रफ्तार ने ली तीन युवकों की जान, आपस में टकराईं दो मोटरसाइल, उड़े परखच्चे

दुमका में तेज रफ्तार ने ली तीन युवकों की जान, आपस में टकराईं दो मोटरसाइल, उड़े परखच्चे

झारखंड के दुमका जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हाहाकार मच गया. हादसे इतना भीषण था कि दो बाइकों के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

दुमका जिला के हंसडीहा थाना के महादेव गढ़ गांव के पास शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हंसडीहा थाने की पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतकों की पहचान दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के रहने वाले शिव शंकर महतो और विभीषण महतो के तौर पर हुई हैं.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

वहीं, तीसरे मृतक की पहचान दुमका जिला के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मंनजय दास के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, बिहार के बांका जिला में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत मंनजय कुमार दास अपनी ड्यूटी समाप्त कर देर रात घर लौट रहे थे, तभी महादेवगढ़ गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में एक बाइक पर सवार होकर आ रहे शिव शंकर महतो और विभीषण महतो की बाइक मंनजय की बाइक से टकरा गई.

बाइकों के उड़े परखच्चे

जोरदार टक्कर होने से दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. साथ ही बाइक पर सवार लोग टक्कर के बाद उड़कर दूर जा गिरे. हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग मदद के लिए भागे, लेकिन तक तब बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस तीन को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WDroG6b