दुनिया के टॉप 5 अमीर क्रिकेटरों में 4 भारतीय, इस एक के पास तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 100 गुना से भी ज्यादा संपत्ति!
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है, जिसे क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों को देखें तो भारतीय टीम काफी मजबूत दिखती है, इसलिए फैन्स को भरोसा है कि इस बार भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ेगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट के खेल के अलावा कमाई के मामले में भी भारतीय खिलाड़ी सबसे आगे हैं. दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की टॉप 5 लिस्ट में चार खिलाड़ी भारत से हैं, जिनकी दौलत 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. सबसे अमीर क्रिकेटर आर्यमन बिड़ला हैं, जो कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं. भले ही उन्होंने 22 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ दिया हो, उनकी संपत्ति 70 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कुल संपत्ति करीब 458 करोड़ रुपये है, जो आर्यमन बिड़ला की दौलत से बहुत कम है.
दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा है. सचिन ने 2013 में क्रिकेट छोड़ा, लेकिन अब भी ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मेंटोर बनकर अच्छा खासा कमाते हैं. उनकी संपत्ति में खेल अकादमी, रेस्टोरेंट और स्टार्टअप्स में निवेश भी शामिल है.
तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनकी संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये है. विराट ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे में अभी भी खेलते हैं. क्रिकेट के अलावा वे फैशन और फिटनेस ब्रांड के भी मालिक हैं और मुंबई व गुड़गांव में उनके लग्जरी घर हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी चौथे नंबर पर हैं, उनकी संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. क्रिकेट के अलावा वे खेती, फिटनेस चेन, प्रोडक्शन हाउस और टेक स्टार्टअप्स से भी कमाते हैं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सेदार हैं और आईपीएल में सक्रिय हैं.
टॉप 5 अमीर क्रिकेटरों में एकमात्र विदेशी हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग. उनकी संपत्ति करीब 580 करोड़ रुपये है. रिटायरमेंट के बाद वे कोचिंग और कमेंट्री करते हैं और आईपीएल में पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं. मीडिया और स्पॉन्सरशिप से भी उनकी अच्छी कमाई होती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VWCca7Z
Leave a Reply