DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दुकानदारों को चेतावनी, मनमानी मूल्य वसूली पर कार्रवाई

मनसाही | प्रखंड कृषि कार्यालय में प्रमुख सुषमा कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी अनुज्ञप्ति धारक उर्वरक विक्रेताओं को विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप उर्वरकों की बिक्री व अन्य आवश्यक नियमों के बारे में जानकारी दी गई एवं उन्हें दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरकों की विक्री की जाए साथ। कालाबाजारी या अन्य शिकायतों को लेकर विभाग जीरो टॉलरेंस मोड पर है। वहीं उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सभी विक्रेता पीले रंग के सूचना पट्ट पर हरे रंग से वांछित सूचनाएं दर्ज करना सुनिश्चित करें। लें। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रमुख प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति के पदेन अध्यक्ष एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी पदेन सचिव होते हैं। इसके अतिरिक्त जिला पार्षद, उपप्रमुख, विधायक प्रतिनिधि, बीडीओ, सीओ, बीसीओ, एफआईसी अध्यक्ष एवं अन्य राजनीतिक दलों के अध्यक्ष समिति के सदस्य होते हैं। कुरसेला | प्रखंड के ई-किसान भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी उर्वरक दुकानदार मौजूद रहे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए उर्वरकों की उपलब्धता, गुणवत्ता, वितरण प्रणाली और कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। कृषि पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि उर्वरक उपलब्धता और बिक्री व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर दुकानों की जांच की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार निर्धारित दर से अधिक वसूली करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस उर्वरक, बीज या कीटनाशक बेचने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान सभी लाइसेंसधारी उर्वरक दुकानों की सूची भी सदस्यों को उपलब्ध कराई गई, ताकि प्रभावी निगरानी की जा सके। बैठक में किसान श्री सम्मान प्राप्त अरुण मंडल ने समिति की बैठक में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बैठक अक्टूबर में होनी चाहिए थी, लेकिन इसे दिसंबर में आयोजित किया गया। मनसाही | अंचल क्षेत्र के जयनगर गांव में अगलगी के शिकार परिवार को सोमवार को अंचल कार्यालय मनसाही में आपदा सहायता के तहत राहत चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर अंचल अधिकारी मो. इस्माइल ने पीड़ित परिवार की इशरत प्रवीण को ₹12 हजार का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को घरेलू आवश्यकताओं के तौर पर प्लास्टिक बाल्टी, शेड के लिए पॉलिथीन एवं सामानों का किट भी सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर अंचल अधिकारी ने कहा कि विभागीय प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को सहायता राशि का चेक एवं सामान अविलंब उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर साहेब नगर मुखिया प्रतिनिधि मो तजामुल अंचल कर्मी पवन कुमार समैत अन्य लोग मौजूद रहे। कटिहार | आत्मा, कटिहार की पहल पर जिले के 150 किसानों और 6 पदाधिकारियों का दल सोमवार को एक दिवसीय परिभ्रमण के तहत प्रभुनाथ सिंह के यहां पहुंचा। यहां समेकित कृषि प्रणाली विषय पर आयोजित प्रशिक्षण में किसानों ने आधुनिक कृषि तकनीकों को नजदीक से समझा। विशेषज्ञों ने किसानों को फसल विविधीकरण के एकीकृत मॉडल की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान खेती में लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने वाले तरीकों का प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया। किसानों ने बताया कि इस तरह का परिभ्रमण न सिर्फ ज्ञान बढ़ाता है, बल्कि जमीन पर अपनाए जा सकने वाले नए मॉडल भी दिखाता है। कोढ़ा | प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत अंतर्गत ब्रह्मचारी ग्राम (वार्ड संख्या-4) स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में महाकाल सेना की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोढ़ा की नव-निर्वाचित विधायक कविता पासवान का पारंपरिक तरीके से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता, चादर और शॉल भेंट कर जीत की शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे, जिससे पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा। स्वागत कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और महाकाल सेना के सदस्यों ने विधायक को क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। इनमें जर्जर सड़क, जलजमाव की गंभीर समस्या, पेयजल संकट और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए। इस अवसर पर विधायक कविता पासवान ने कहा कि जनता का प्यार और आशीर्वाद ही उनकी ताकत है।


https://ift.tt/ihW8rnf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *