अंबा | बिहार शिक्षा परियोजना औरंगाबाद के तत्वावधान में सोमवार को मध्य विद्यालय कुटुंबा परिसर में दिव्यांग बच्चों की प्रखंडस्तरीय शैक्षणिक सह सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रणविजय कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू तथा शिक्षक दिनेश राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।प्रतियोगिता में लगभग 35 दिव्यांग प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया। सभी प्रतियोगिताओं के दौरान बच्चों की ऊर्जा और उत्साह देखने लायक था। उपस्थित दर्शकों व शिक्षकों ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।सुई-धागा दौड़ में ब्यूटी ने पहला स्थान, सुरुचि ने दूसरा तथा इंदू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ में मिष्टी कुमारी प्रथम, सुरुचि कुमारी द्वितीय और रुचि कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में विपुल कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रिंस भारती द्वितीय और रुचि कुमारी तृतीय रहीं।
https://ift.tt/sNdUrIa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply