भास्कर न्यूज| शिवहर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम नवाब हाई स्कूल के प्रांगण में हुआ। इसमें चयनित दिव्यांग विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीईओ चंदन कुमार, जिला मध्यान्ह भोजन पदाधिकारी राहुल रंजन सहित वरीय उपसमाहर्ता व खेल पदाधिकारी दीक्षा भगत ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीईओ चंदन कुमार ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने को अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम चला रही है। दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उनके लिए कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं बैटरी चालित ट्राई साइकिल वितरण किया जा रहा है। विद्यालय कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इस अवसर पर जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 6 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे ने भाग लिया। बालक में प्रथम स्थान किशन कुमार मध्य विद्यालय जहांगीरपुर ने हासिल किया। वहीं द्वितीय विजेता शोएब अख्तर मध्य विद्यालय बसहिया शेख़, तो तृतीय विजेता शशिकांत कुमार नवाब हाई स्कूल के बच्चे रहे। जलेबी दौड़ में बालिका भी पीछे नहीं रही। मध्य विद्यालय बेदौल बाज की छात्रा ममता कुमारी ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया तो मध्य विद्यालय शिवहर की छात्रा रजिया सुल्तान ने द्वितीय पुरस्कार पर कब्जा जमाया। मध्य विद्यालय छतौनी की खुशी कुमारी ने तीसरा पुरस्कार पाया। वही नींबू चम्मच दौड़ में अदौरी मध्य विद्यालय के कन्हैया कुमार ने प्रथम, बालिका में नींबू चम्मच दौड़ में नयागांव मध्य विद्यालय के शबनम खातून ने प्रथम विजेता बनी। नींबू प्रतियोगिता में द्वितीय विजेता प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के छात्र प्रियांशु कुमार हासिल की तो तीसरे स्थान पर छतौनी मध्य विद्यालय के तालिख खान ने पुरस्कार हासिल किया। वही नींबू चम्मच में दूसरी विजेता मध्य विद्यालय बराही की छात्रा करिश्मा कुमारी रही तो तीसरी विजेता रिमझिम कुमारी मोहारी रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव एवं न्यायाधीश ललन कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश ललन कुमार ने सभी उपस्थित लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता सुबोध सिंह, सवेरा स्वयंसेवी संस्थान के सचिव मोहन कुमार, पीएलवी, अंकित कुमार, कृष्ण विकास कुमार अधिवक्ता गण और दिव्यांग जनों से कहा कि आज हमें यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम दिव्यांगजनों के प्रति अपने हृदय में करुणा, प्रेम, मैत्री और सम्मान का भाव रखें। इसके साथ ही, उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें समुचित सहयोग प्रदान करेंगे और उनके प्रति अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। उन सभी को समाज को मुख्य धारा में जोड़ना है। न्यायाधीश ललन कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें समान अवसर प्रदान कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से ही प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को संपूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन किया जाता है। लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं संचालित हैं।
https://ift.tt/Kx2b4YL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply