जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में मंगलवार को दिव्यांगों के बीच प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीपीओ भोला कुमार कर्ण ने सदर प्रखंड से आए दिव्यांगों के अभिभावक एवं शिक्षकों से अपील किया कि उन्हें सबल बनाएं और उनसे उत्कृष्टता का प्रदर्शन करा समाज में इनके निर्बलता का मिथक तोड़े। इस आयोजन का उद्घाटन डीपीओ स्थापना एवं विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा प्रदान कर दिव्यांगों को सशक्त बनाना है। उन्होंने अभिभावकों एवं साथी शिक्षकों से कहा कि इन्हें उन तमाम लोगों की सच्ची कहानियां सुनाएं जिन्होंने अपनी दिव्यांगता को कभी कमी नहीं समझें और सामान्य लोगों को भी पीछे छोड़। इन्हें कभी भी मानसिक रूप से बचारा वाली जद में नहीं रखें । कार्यक्रम समन्वयक ने दिव्यांग बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त करने के लिए निबंध, पेंटिंग , संगीत, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ आदि की प्रतियोगिताएं कराए जिनके विजेताओं को अंत में प्राचार्य उदय कुमार सिंह, स्वास्थ विभाग से आए ओम प्रकाश सिंह, राकेश रॉय एवं अंजनी कुमारी ने पुरस्कृत किया। निबंध में राहुल कुमार, चित्रकला में नीलू कुमारी, संगीत में आरती कुमारी,100 मीटर बालक में रौशन कुमार एवं 100 मीटर बालिका में मीरा कुमारी प्रथम रहे और मेडल प्राप्त किए। सभी कैटिगरी के प्रथम विजेता आगामी 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांगता दिवस पर अंतर प्रखंड प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
https://ift.tt/SDH4KcB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply