दिवाली में खरीदनी है नई कार? इस तरह से आप बचा सकते हैं हजारों रुपए
भारत में दिवाली न सिर्फ रोशनी और उत्सव का पर्व है, बल्कि इसे नया वाहन खरीदने का शुभ समय भी माना जाता है. इस मौके पर कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए खास ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आती है. अगर आप इस दीवाली नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप हजारों रुपए बचा सकते हैं. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
फेस्टिव ऑफर्स का पूरा फायदा उठाएं
दीवाली पर लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसे कई ऑफर पेश करती हैं. कुछ ब्रांड्स फ्री एक्सेसरीज पैकेज या सर्विस बेनिफिट्स भी देते हैं. ऐसे ऑफर्स को मिलाकर ग्राहक 20,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन कीमत की तुलना करें
आजकल कई ऑनलाइन पोर्टल्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी कार खरीद पर ऑफर देते हैं. इनकी कीमतें कई बार डीलरशिप से कम होती हैं. इसलिए खरीदारी करने से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह की कीमतें जरूर चेक करें.
पुराने वाहन को सही एक्सचेंज प्राइस ने सेल करें
अगर आपके पास पुरानी कार है तो उसे नई कार खरीदते समय एक्सचेंज ऑफर में दें. दिवाली सीजन में कंपनियां और दिनों की तुलना में ज्यादा एक्सचेंज बोनस देते हैं. ऐसे में आप अपने पुराने वाहन का सही मूल्य पाकर अतिरिक्त बचत कर सकते हैं
लोन और फाइनेंसिंग पर ध्यान दें
ज्यादातर लोग कार खरीदने के लिए ऑटो लोन लेते हैं. दिवाली पर बैंक और NBFCs कम ब्याज दरों पर लोन देते हैं. इसके अलावा, जीरो प्रोसेसिंग फीस या नो-EMI पीरियड जैसे ऑप्शन भी दिए जाते हैं. अगर आप कई बैंकों की ऑफर लिस्ट की तुलना करें तो लंबे समय में ब्याज दर पर हजारों रुपए बचाए जा सकते हैं.
डीलर से नेगोशिएशन करना न भूलें
भले ही फेस्टिव ऑफर्स पहले से तय होते हैं, लेकिन डीलर से बात करके आप ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं. जैसे फ्री कार एक्सेसरीज, मुफ्त इंश्योरेंस या दूसरे सर्विसिंग ऑफर. सही नेगोशिएशन से आप और ज्यादा पैसे बचा सकते हैं.
साल के अंत में स्टॉक क्लीयरेंस का फायदा लें
दिवाली के बाद साल खत्म होने वाला होता है और डीलर्स पुराना स्टॉक खत्म करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में जो कारें 2025 की बजाय 2024 मॉडल की होंगी, उन पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है. हालांकि मॉडल वही रहता है, लेकिन कीमत में काफी फर्क आ सकता है.
सही समय पर बुकिंग करें
दिवाली से पहले की गई अर्ली बुकिंग पर भी कई बार बेहतर ऑफर मिलते हैं. कंपनियां शुरुआती ग्राहकों के लिए स्पेशल बेनिफिट्स देते हैं. अगर आप सही समय पर बुकिंग करते हैं तो डिलीवरी भी समय पर मिल जाएगी और कीमत पर भी फायदा हो सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/19Pq6nC
Leave a Reply