दिवाली-छठ पर घर जाने की नो टेंशन! दिल्ली समेत कई शहरों से बिहार बॉर्डर तक चलेंगी सरकारी बसें
दिवाली और छठ के कारण ट्रेनों में सीटें मिलना मुश्किल हो गया हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. UPSRTC ने यात्रियों को राहत देते हुए 250 बसों को रिजवर्ड किया है, जो कि यात्रियों की डिमांड और भीड़भाड़ वाले रूट पर चलाई जाएंगी. इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी. दिल्ली के प्रमुख बस टर्मिनलों से इनका संचालन होगा, जहां कोई भी व्यक्ति से आसानी से बस पकड़ सकेगा.
फेस्टिव सीजन में बढ़ती डिमांड और यात्रियों की परेशानी को देखते ही उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. UPSRTC ने 250 अतिरिक्त बस चलाने की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को अपने घर पहुंचने में मदद मिलेगी. इन बसों का संचालन दिल्ली के प्रमुख बस टर्मिनलों से किया जाएगा, जिसमें सराय काले खां, कश्मीरी गेट, आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशांबी का नाम शामिल हैं.
इन रूटों पर चलेगी अतिरिक्त बसें
UPSRTC के एक अधिकारी ने बताया कि उन रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, जहां टिकट बुकिंग और यात्रियों की भीड़ ज्यादा देखने को मिलेगी. इसके अलावा, शोर्ट रूट पर चलने वाली बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं. मुख्य रूप से ज्यादा बसों का संचालन पूर्वी उत्तर प्रदेश के अयोध्या, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर और आजमगढ़ की तरफ किया जाएगा. इन रूटों पर दिवाली और छठ के मौके पर टिकट बुकिंग और यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है.
बिहार के लोगों को भी मिलेगा फायदा
इसी के तहत ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा भी उन रूटों पर अतिरिक्त बस चलाई जाएंगी, जहां यात्रियों की डिमांड होगी. बिहार से सटे यूपी के तक भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा, ताकि यूपी के साथ-साथ बिहार जाने वाले लोगों को भी UPSRTC की सुविधा का फायदा मिल सके. सरकार के इस फैसले से हजारों लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है. त्योहारों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर यात्रियों की सफल यात्रा के लिए प्रयास कर रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/daMJDPe
Leave a Reply