DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दिल्ली से लंदन, वहां से जर्मनी…संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राहुल की यात्रा, बीजेपी ने बताया विदेशी नायक

विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार तड़के करीब 3:20 बजे नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे से बीए 142 की फ्लाइट से लंदन के लिए रवाना हुएवे बाद में जर्मनी जाएंगे, जहां 17 दिसंबर को बर्लिन में सांसदों और भारतीय प्रवासी समुदाय से उनकी मुलाकात होनी है।अपनी विदेश यात्रा से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी की यात्रा के समय को लेकर उन पर निशाना साधापार्टी ने उन्हेंविदेश नायकऔरपर्यटन नेताकरार दिया भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यह भी बताया कि गांधी की 15 से 20 दिसंबर तक की जर्मनी यात्रा संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के साथ मेल खा रही है, जो 1 दिसंबर को शुरू हुआ और 19 दिसंबर को समाप्त होने वाला है।

इसे भी पढ़ें: ‘वोट चोरी’ का आरोप, BJP की ‘वॉशिंग मशीन’ पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

एक्स पर एक पोस्ट में पूनावाला ने लिखा कि एक बार फिर, विदेशी नायक वही कर रहे हैं जो वे सबसे अच्छा करते हैं – विदेश यात्रा पर जाना! संसद 19 दिसंबर तक चल रही है, लेकिन राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे! राहुल, पर्यटन के विपक्ष के नेता हैं। बिहार चुनाव के दौरान भी वे विदेश में थे और फिर जंगल सफारी पर गए थे। कांग्रेस नेता और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, जो राहुल गांधी की बहन हैं, ने आलोचना का जवाब दिया। उन्होंने भाजपा द्वारा उनकी यात्रा पर ध्यान केंद्रित करने पर सवाल उठाते हुए कहा मोदी जी अपने कार्य समय का लगभग आधा हिस्सा देश से बाहर बिताते हैं, विपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं? इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) ने गांधीजी की जर्मनी यात्रा की पुष्टि की। 17 दिसंबर को, उनके जर्मनी की राजधानी और सबसे बड़े शहर बर्लिन में जर्मन सांसदों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi को ‘धमकी’ देने के मामले में Rijiju ने राहुल, खरगे से माफी मांगने को कहा

संसद के रूप में और अब विपक्ष के नेता के रूप में अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के दौरान गांधीजी लगातार भारत के लोकतंत्र के कमजोर होने और भाजपा तथा उसके वैचारिक मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा संस्थानों पर कब्जा करने के बारे में बोलते रहे हैं।


https://ift.tt/tNKi0CA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *