दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को SIR से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस की प्रस्तावित “वोट चोर गद्दी छोड़ रैली” के लिए कल कांग्रेसी बिहार से रवाना होंगे। बिहार के 38 जिलों से करीब 5000 लोग इस रैली में शामिल होंगे, जिसमें कई यूथ कांग्रेस के भी कार्यकर्ता होंगे। इसके लिए 600 से ज्यादा ट्रेन टिकट की बुकिंग हो चुकी है। कुछ लोग बाय रोड भी जाएंगे। हर जिले से कम से कम 5 गाड़ी जाएगी। इंडिगो क्राइसिस के कारण ट्रेन की सीट भी फुल होने के कारण कुछ लोग बस से भी रवाना होंगे। मुजफ्फरपुर से 10 रूम की हुई बुकिंग मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष अरविंद मुकुल ने बताया कि मुजफ्फरपुर से करीब 150 लोग रवाना होंगे। कुछ लोग ट्रेन से अपने निर्धारित समय में जाएंगे। वहीं, रोड से जाने वाले लोग दोपहर तक दिल्ली के लिए निकल जाएंगे। मुजफ्फरपुर से करीब 6 गाड़ी जा रही है, जिसमें विधायक, पूर्व विधायक सहित जिलाध्यक्ष शामिल है। यहां से रवाना होने के बाद रुकने के लिए पहाड़गंज के होटल में 10 रूम की बुकिंग की गई है। कुछ लोग डॉरमेट्री में भी रुकेंगे। इसके बाद 14 को हमलोग रामलीला मैदान में पूरे जोश के साथ रैली में शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बाय रोड दिल्ली जाने की कही थी बात इस रैली को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा था कि मैं पूरे काफिला के साथ बाय रोड दिल्ली जा रहा हूं। गया, औरंगाबाद, पूर्णिया, छपरा, नवादा सहित कई जिलों से लोग रोड से जा रहे हैं, क्योंकि इंडिगो क्राइसिस के कारण हवाई यात्रा बाधित हुई है और उसका असर ट्रेनों पर भी देखने को मिला है। स्पेशल ट्रेन के लिए भी हम लोगों ने अप्रोच किया था। गाड़ी से जाने वालों में एक गाड़ी में 6 से 7 लोग बैठेंगे। 15 को राहुल गांधी के साथ हो सकती है बैठक 14 को रैली के बाद 15 दिसंबर को राहुल गांधी बिहार के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और सभी चुने गए विधायकों के साथ मीटिंग पर कई बातों पर चर्चा हो सकती है। इसमें से एक मुख्य बात बिहार कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनना है, जिस पर अभी तक मुहर नहीं लग पाई है। नई सरकार बनने के बाद बिहार विधानसभा सत्र खत्म हो चुका है, मगर कांग्रेस ने अभी तक अपने विधायक दल का नेता नहीं चुना है।
https://ift.tt/K1zyruD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply