दिल्ली में फ्लाईओवर के ऊपर बनेगा फ्लाईओवर, जाम से फ्री हो जाएगा ISBT कश्मीरी गेट; जान लें रूट और बजट
दिल्ली में आने वाले दिनों में आपको घंटों आईएसबीटी के जाम में नहीं फंसना होगा. दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक नया प्लान बनाया है. दरअसल, नए प्लान के तहत अब आईएसबीटी से पहले मरघट वाले बाबा से मजनू के टीला के पास तक फ्लाईओवर बनाने की योजना है. इस योजना के तहत पीडब्लूडी डिपार्टमेंट ने काम करना शुरू कर दिया है. पीडब्लूडी सचिव नवीन चौधरी ने कहा कि हमने इसके लिए डीपीआर तैयार करने को कहा है.
इसके साथ ही हमारी कोशिश इस बात की है कि जल्द से जल्द इस नए फ्लाईओवर को बनाकर तैयार किया जाए. जिससे की इस इलाके को जाम से मुक्ती मिल सके. नए फ्लाईओवर के प्रस्ताव के बाद राजघाट के बाद से मजनू के टीला का इलाका पूरी तरह से रेड लाइट फ्री जोन हो जाएगा. मौजूदा समय में आईएसबीटी पर पांच तरफ से रोड आती है, जिसकी वजह से काफी ट्रैफिक जाम हो जाता है. इसी से निपटने के लिए नया प्रस्ताव लाया जा रहा है.
फ्लाईओवर के ऊपर बनेगा फ्लाईओवर
नए प्रस्ताव में आईएसबीटी से पहले निगमबोध घाट के पास से ही फ्लाईओवर शुरू हो जाएगा. यह आईएसबीटी के पास बने फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए मेटकॉफ रेड लाइट को पार करेगा. इसके बाद मजनू के टीले के पास इस फ्लाईओवर को उतारा जाएगा. जिससे यह पूरा इलाका रेड लाइट फ्री हो जाएगा. दरअसल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सरकार में शपथ लेते के साथ ही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई तरह की योजनाओं पर अमल करना शुरू कर दिया था.
समय और ईंधन की होगी बचत
इसी के तहत आईएसबीटी के आगे मेटकॉफ बिल्डिंग के पास फ्लाईओवर बनाने की योजना का प्रस्ताव आया था. जिसके लिए बकायदा टेंडर की प्रक्रिया शुरु भी होने वाला थी. इसी बीच नया प्रस्ताव आया जिससे कि इस प्रक्रिया को रोका गया है. नए प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले फ्लाईओवर से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में 500 करोड़ की लागत आने का अनुमान है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sfU5b4c
Leave a Reply