दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण के चलते भाजपा सरकार ने बुधवार को सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 50% कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम नियम लागू कर दिया है। यानी अब सभी दफ्तरों में सिर्फ आधे कर्मचारी जाएंगे। आधे कर्मचारी घर से काम करेंगे। दिल्ली के श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह नियम गुरुवार से लागू होंगे। कुछ सेक्टरों, जैसे हेल्थकेयर, फायर सर्विस, जेल प्रशासन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट जैसे जरूरी सेवाएं देने वाली संस्थानों को नियम से छूट दी गई है। कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में 16 दिनों तक ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का तीसरा फेज, (GRAP-3) लागू रहा। इस दौरान निर्माण कार्य बंद थे। इससे दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हुए हैं। दिल्ली सरकार सभी रजिस्टर्ड और वेरिफाइड निर्माण मजदूरों के खातों में मुआवजे के तौर पर ₹10,000 ट्रांसफर करेगी। दिल्ली-NCR में 18 दिसंबर सुबह 8 बजे से GRAP-4 लागू होगा। इसके तहत दूसरे राज्यों के भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री बंद रहेगी। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि AAP नेता जानबूझकर कचरा जलाकर प्रदूषण बढ़ा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल से ऐसी गंदी राजनीति न करें। दिल्ली में हवा बहुत खराब, दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली में बुधवार सुबह AQI 328 रहा, हवा का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। शहर में सुबह से स्मॉग छाया रहा, हालांकि कल की तुलना में AQI (378) में हल्का सुधार हुआ। सुबह 9 बजे तक 40 में से 30 स्टेशनों पर हवा ‘बहुत खराब’ रही। बवाना में सबसे ज्यादा AQI 376 दर्ज हुआ, कई इलाकों में कई इलाकों में स्मॉग और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही। एयर क्वालिटी मापने वाली स्विस कंपनी आईक्यूएयर के मुताबिक दिल्ली दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रही, पहले लाहौर (425 AQI) और दूसरे सारायेवो (406 AQI) रहे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण नहीं रोक पाने पर माफी मांगी इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश नहीं लगने पर माफी मांगी है। उन्होंने स्वीकारा कि प्रदूषण के कारण बच्चों की सेहत पर असर पड़ रहा है। सिरसा ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती आप सरकार की नीतियों के कारण प्रदूषण समस्या बन गया है। प्रदूषण कंट्रोल सर्टिफिकेट के बिना वाहनों को कल से फ्यूल नहीं सिरसा ने सख्त प्रावधानों का भी ऐलान किया। इसके तहत गुरुवार से दिल्ली के पंपों पर बिना प्रदूषण कंट्रोल सर्टिफिकेट (पीयूसी) वाले वाहनों को फ्यूल नहीं दिया जाएगा। साथ ही दिल्ली से बाहर के बीएस-6 वाले वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी। दिल्ली के भीतर निर्माण सामग्री के परिवहन पर भी रोक जारी रहेगी। निर्माण सामग्री का परिवहन करते वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी होगी। —————————- दिल्ली प्रदूषण से जुड़ी यह खबर भी पड़ें… राहुल ने कहा- सरकार प्रदूषण रोकने का प्लान बनाए:रिजिजू बोले- हम संसद में चर्चा को तैयार कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश के ज्यादातर बड़े शहर जहरीली हवा की चपेट में हैं। लाखों बच्चे फेफड़ों की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। राहुल ने कहा, ‘यह एक अहम मुद्दा है। मुझे पूरा यकीन है कि सरकार हमारे साथ इस मामले पर चर्चा के लिए एकमत होगी।’ पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/Fvl8UVi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply