दिल्ली में चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, सोना 1.30 लाख के पार

दिल्ली में चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, सोना 1.30 लाख के पार

देश की राजधानी दिल्ली में सोना और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ जारी है. जहां सोने की कीमत 1.30 लाख रुपए के पार पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम 1.85 लाख रुपए के लेवल पर आ गई हैं. चांदी की कीमत में इस महीने 5वीं बार 60 हजार रुपए या उससे ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. अब चांदी को 2 लाख रुपए के लेवल पर पहुंचने के लिए 15 हजार रुपए की जरुरत है. जानकारों की मानें तो ​चांदी की फिजिकल डिमांड में कमी आने और त्योहारी डिमांड में इजाफा होने की वजह से चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. जिसका असर गोल्ड की कीमतों में देखने को मिला है. मौजूदा साल में चांदी की कीमत में 100 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोने और चांदी की कीमतें कितनी हो गई हैं.

सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर

धनतेरस से पहले खुदरा विक्रेताओं और आभूषण विक्रेताओं की भारी त्योहारी खरीदारी के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 2,850 रुपए मजबूत होकर पहली बार 1.3 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गईं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 2,850 रुपए बढ़कर 1,30,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जबकि पिछली सत्र में यह 1,27,950 रुपए पर बंद हुई थी. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत भी 2,850 रुपए बढ़कर 1,30,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,27,350 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा

चांदी भी 6,000 रुपए के उछाल के साथ 1,85,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो लगातार पांचवें दिन की बढ़त है. पिछले बाजार सत्र में यह 1,79,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. फरवरी के महीने में 34,500 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं मौजूदा साल में चांदी की कीमत में 95,300 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. इसका मतलब है कि साल 2025 में अब तक दिल्ली में चांदी की कीमत में 106.24 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में चांदी की कीमतें 2 लाख रुपए के लेवल पर पहुंच सकती है. मौजूदा समय में दिल्ली में चांदी को 2 लाख रुपए के लेवल तक पहुंचने के लिए 15 हजार रुपए की जरुरत है. जिस तरह से चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसा लग रहा है कि चांदी के दाम धनतेरस या दिवाली के दिन तक चांदी की कीमतें 2 लाख रुपए के जादुई आंकड़े को छू सकती है.

विदेशी बाजारों में भी सोने चांदी कर रहे कमाल

व्यापारियों ने सर्राफा कीमतों में तेज वृद्धि का श्रेय त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम से पहले आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की निरंतर मांग और साथ ही मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में आई कमजोरी को भी दिया, जो 12 पैसे गिरकर 88.80 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आया, लेकिन ऊंचा बना रहा. दिन में पहले 4,179.71 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद, यह 0.72 प्रतिशत बढ़कर 4,140.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. हाजिर चांदी भी 53.54 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद नीचे आई और 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.36 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8tsYxgH