दिल्ली में आ गई सर्दी! झमाझम बारिश, दो दिन का अलर्ट… पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ, जानें 10 राज्यों का मौसम
दिल्ली में सोमवार को मौसम ने करवट ली और सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई. इसके बाद दिनभर दिल्ली में काले बादल छाए रहे और कई इलाकों में भारी बारिश हुई. अब मौसम विभाग की ओर से आगे भी दिल्ली में तेज बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है. आज, मंगलवार को भी दिल्ली के लिए भारी बारिश का अलर्ट है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई और मौसम ठंडा हो गया, जिसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. सोमवार को राजधानी में कई केंद्रों पर बारिश दर्ज की गई. दिल्ली के सफदरजंग, लोधी रोड, पालम, रिज और आया नगर में तेज बारिश हुई. इसके अलावा बदरपुर, नेहरू प्लेस, महारानी बाग, सराय काले खां, कश्मीरी गेट, यमुना पार के इलाके, विकासपुरी, उत्तम नगर, नजफगढ़, द्वारका, महिपालपुर समेत दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है और दिल्ली वालों को ठंड महसूस हो रही है.
पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरुआत
पहाड़ी राज्यों पर भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है. हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर तक बर्फबारी ने दस्तक दे दी है. केदारनाथ में भी सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में दो दिन भारी बारिश की संभावना है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी अलर्ट है.
वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दो दिन से जारी है. हिमाचल के लाहौल स्पीति के गोंधला और केलांग में बर्फ गिरी तो जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और माउंट अफरवात में बर्फबारी हुई. अब मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश में आगे भी कुछ इलाकों में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिन तेज बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
7 अक्टूबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर तेज रफ्तार से हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना है. 7 से 10 अक्टूबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में बिजली कड़कने की संभावना है. 7 और 8 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम भारत में बिजली कड़कने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले दो दिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आज यानी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. 7-8 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?
इसके साथ ही 7 से 8 अक्टूबर के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 7-10 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले दो दिन यानी 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश और यनम में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं जारी रहेंगी. वहीं, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4wTc5h1
Leave a Reply