हरियाणा के धौज गांव में 2553 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद हुआ, जो पहले बदरू के खेत में बने कमरे में रखा गया था. डॉ. उमर ने इसे किराए पर रखा था और बाद में शमशु की गाड़ी से फतेहपुर तक ले जाया गया. एनआईए ने शोएब को गिरफ्तार किया, जिसने आरोपियों को ठिकाना उपलब्ध कराया. दिल्ली ब्लास्ट वाले दिन i20 कार के तकनीकी मुद्दे का भी सुराग मिला. एजेंसियां विस्फोटक नेटवर्क और मकसद की जांच में जुटी हैं.
https://ift.tt/5uJB4VN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply