दिल्ली के बाजारों में चांदी ने मचाया कोहराम, 1.63 लाख रुपए हो गए दाम
दिल्ली के बाजारों में चांदी तबाही मचा रही है. खास बात तो ये है कि मौजूदा हफ्ते में चांदी की कीमतों में दूसरी बार 6 हजार रुपए या उससे ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से चांदी की कीमतें 1.63 रुपए हो गई हैं. चांदी की कीमतों में इजाफे का प्रमुख कारण इंडस्ट्रीयल डिमांड में इजाफा और जियो पॉलिटिकल और इकोनॉमिक अनिश्चितता है. वहीं दूसरी ओर आने वाले दिनों में फेड ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान कर सकता है. जिसकी वजह से चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में 26 हजार रुपए से ऊपर रिकॉर्ड लेवल पर बनी हुई हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में चांदी के दाम कितनी हो गई हैं.
चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी
देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत गुरुवार को 6,000 रुपए की तेजी के साथ 1,63,000 रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. भू-राजनीतिक, आर्थिक अनिश्चितताओं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के अनुमान के बीच वैश्विक बाजार में सुरक्षित निवेश के रूप में इसकी खरीदारी बढ़ी. चांदी में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार इतना तेज उछाल आया है. छह अक्टूबर को यह 7,400 रुपए चढ़कर 1,57,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. जिसकी वजह से मौजूदा हफ्ते में चांदी की कीमतों में 13 हजार रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन चांदी की कीमतें 1.50 रुपए पर देखने को मिली थीं. अगर बात मौजूदा साल की बात करें तो गोल्ड की कीमतों में 73,300 यानी 82 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन में चांदी की कीमतों में 89,700 रुपए देखने को मिली थी. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को कारोबार के अंत में चांदी की कीमत 1,57,000 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिली थी.
सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड गुरुवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर क्रमशः 1,26,600 रुपए और 1,26,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर अपरिवर्तित रहा. वैसे मौजूदा महीने में सोने की कीमतों में 6600 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं मौजूदा साल में सोने की कीमतों में 47,650 रुपए प्रति दस ग्रात का इजाफा देखने को मिल चुका है. दूसरी ओर ग्लोबल लेवल पर हाजिर सोना मामूली गिरावट के साथ 4,039.26 डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 49.67 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर पहुंच गई.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SMjckZT
Leave a Reply