आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली महारैली को लेकर बैठक हुई। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने रैली के लिए नियुक्त सभी जिला ऑब्जर्वर के साथ की। उन्होंने सभी ऑब्जर्वर को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रभार जिलों से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करें और रैली की तैयारियों में पूरी सक्रियता दिखाएं। केंद्र की विफलताओं के खिलाफ जनता का लोकतांत्रिक प्रतिरोध इस बैठक में राजेश राम ने कहा कि SIR के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी और जनता की चिंता को नजरअंदाज करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आगामी 14 दिसंबर की महारैली देशभर के पीड़ितों और चिंतित नागरिकों की आवाज को केंद्र सरकार तक शक्तिशाली रूप में पहुंचाएगी और चुनाव आयोग के द्वारा भेदभाव पूर्ण रूप से की जा रही इस प्रक्रिया के मनमानी को राष्ट्रीय स्तर पर रखा जाएगा। यह महारैली न केवल SIR से प्रभावित लोगों की पीड़ा को सामने लाने का माध्यम है, बल्कि यह केंद्र सरकार की नीतिगत विफलताओं के विरुद्ध जनता का लोकतांत्रिक प्रतिरोध भी है। बिहार के चुनाव में SIR के कारण युवा, पिछड़े, दलितों का वोट काटने का कुकृत्य किया गया। 40 जिला ऑब्जर्वर की हुई थी नियुक्ति बिहार कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए 40 जिला ऑब्जर्वर की नियुक्ति की थी। ये ऑब्जर्वर अपने जिलों में रैली की सफलता के लिए पार्टी ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को जागरूक करेंगे और रैली में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे। ऑब्जर्वर को जिलों में आयोजित बैठकों, ब्लाक स्तर पर संवाद, इंटरनेट मीडिया कैंपेन और परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।
https://ift.tt/dfN3Fpl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply