दिग्विजय सिंह के RSS-BJP की तारीफ करने वाले पोस्ट पर कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। मणिकम टैगोर ने कहा X पर एक पोस्ट में, मणिक्कम टैगोर ने एक फुटबॉल मैच में एक ‘शानदार’ सेल्फ-गोल शेयर करते हुए लिखा, “मशहूर सेल्फ गोल। हमारे पास एक है। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि गोडसे के लिए जानी जाने वाली संस्था गांधी द्वारा स्थापित संस्था को क्या सिखा सकती है? उन्होंने आगे कहा कि RSS से सीखने जैसा कुछ नहीं है। दरअसल, शनिवार को दिग्विजय सिंह ने X पर RSS-BJP के एक पुराने कार्यक्रम की तस्वीर शेयर कर संगठन की तारीफ की थी। तस्वीर में नरेंद्र मोदी लाल कृष्ण आडवाणी के पैरों के पास बैठे दिख रहे थे। दिग्विजय ने लिखा था- नेताओं के चरणों में बैठने वाला सीएम-पीएम बना, ये “संघटन” की शक्ति दिग्विजय सिंह ने शनिवार को अपनी पोस्ट में लिखा Quora site पर मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार RSS का जमीनी स्वयंसेवक व जनसंघ @BJP4India का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संघटन की शक्ति है। ..जय सिया राम। ‘संघ’ की शक्ति दिखाने को ‘संगठन’ को लिखा ‘संघटन’ राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में ‘संगठन’ की जगह जानबूझकर ‘संघटन’ शब्द का इस्तेमाल किया है। इसे संघ की ताकत और प्रभाव की ओर इशारा माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह शब्द चयन महज गलती नहीं, बल्कि एक सोची-समझी राजनीतिक टिप्पणी है, जिसके जरिए संघ की शक्ति को रेखांकित किया गया है। दिग्विजय की सफाई- संगठन की शक्ति की तारीफ पोस्ट वायरल होने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने संगठन की तारीफ की है। मैं RSS, मोदी जी और उनकी नीतियों का घोर विरोधी हूं। जो मुझे कहना था वो मैंने CWC की मीटिंग में कह दिया। इससे पहले दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई मीटिंग में कांग्रेस में संगठन को मजबूत बनाने के लिए बीजेपी की तर्ज पर काम करने के लिए कहा है। इसके लिए नेताओं को बूथ और जमीन स्तर पर पहुंचने का संदेश दिया। दिग्विजय के बयान पर किसने क्या कहा- आज कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस कांग्रेस पार्टी का आज 140वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर इंदिरा भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ध्वजारोहण किया। —————–
https://ift.tt/eulfHIi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply