पटना के दानापुर में रविवार देर शाम एक बेकाबू कार ने सड़क पर चल रहे राहगीरों को रौंद दिया। इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गोला पर झखड़ी महादेव रोड पर हुई। घायल बुजुर्ग की पहचान भट्ठी निवासी 60 वर्षीय चांसी राय के रूप में हुई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार चार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे चल रहे लोगों को कुचलता हुआ भागने की कोशिश कर रहा है। तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार कार एक बुजुर्ग को कुचल कर मौके से फरार हो गया। घायल के परिजनों ने उन्हें तुरंत मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना में घायल हुए लोगों में स्थानीय निवासी संतोष कुमार का 18 वर्षीय बेटा अमन कुमार भी शामिल हैं। अमन ने बताया, ‘वह अपने दोस्त अंशु के साथ गोला पर राम जानकी मंदिर की ओर टहल रहे थे। उसी दौरान बेकाबू कार हमें टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया।’ सीसीटीवी फुटेज खंगाले, फरार ड्राइवर की तलाश जारी सूचना मिलने पर दानापुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पता चला कि चालक कार लेकर मेरिन ड्राइव की तरफ भागा है। ट्रैफिक पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने में जुटी है।
https://ift.tt/TLg8f6a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply