सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही वार्ड संख्या–15 स्थित गमहरिया नहर पुल संख्या–25 के पास गुरुवार सुबह दर्दनाक रेल हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फिंगलास वार्ड संख्या–6 निवासी 70 वर्षीय धीरेन्द्र यादव के रूप में की गई है। उनके दो बेटे है, सतीश यादव और शंभू यादव। बताया जा रहा है कि आंख से कम देखने वाले बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक के दौरान पास के ही रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी बीच जोगबनी से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। जब स्थानीय लोग खेत-खलिहान की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने नहर पुल के पास रेलवे ट्रैक पर शव को देखा। शव की हालत बेहद भयावह थी, सिर धड़ से अलग था और खोपड़ी के टुकड़े आसपास बिखरे हुए थे। पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई शव घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राघोपुर थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर राघोपुर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। सुबह करीब 10:30 बजे डेड बॉडी को शव वाहन में रखकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुजुर्ग किन परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे। यह आत्महत्या है, दुर्घटना या किसी अन्य कारण से हुआ हादसा, इस बिंदु पर पुलिस जांच जारी है। हालांकि जिस तरह से शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है, उससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। राघोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/80bkizh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply