भास्कर न्यूज | सीवान जिले के शैक्षणिक उत्थान के लिए लोकप्रिय समाज सेवी और सीवान के मालवीय के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद उर्फ दाढ़ी बाबा जी की 142वीं जयंती बड़े धूमधाम से शहर के आर्य समाज मंदिर परिसर में मनाई गई। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य समाज के मंत्री संजीव कुमार आर्य के नेतृत्व में हुआ। जिसमें प्रातः 9:00 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न हुआ। इसके बाद आर्य समाज के सैकड़ो लोगों के साथ पूर्वाह्न 10:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो विभिन्न गली मोहल्ले से होकर पुनः आर्य समाज मंदिर में पहुंची।पूर्वाहन 11:15 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वर्गीय दाढ़ी बाबा और आर्य समाज के पूर्व मंत्री स्वर्गीय सतीश भाई की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। मंच पर दीप प्रज्वलन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दाढ़ी बाबा के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की बात कही और उपस्थित लोगों से दाढ़ी बाबा की तरह समाज के लिए कुछ प्रेरणादायक कार्य करने का आह्वान किया। सीवान|आज समाज मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य और कथक नृत्य का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कलाकारों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत की। कलाकारों में नम्रता, पलक सिंह, रितिका, शिवांगी, अनुप्रिया, सृष्टि आदि शामिल थे। नृत्य संगीत पर दर्शकों का काफी बटोरी। बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल ने डीएवी कॉलेज मोड़ का नाम दाढ़ी बाबा मोड़ या दाढ़ी बाबा चौराहा करने का सुझाव और समर्थन दिया।इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता सहित आर्य समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।जिनमें नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रोफेसर रविंद्रनाथ पाठक, डॉ. राजा प्रसाद, नरेंद्र कुमार चौहान, अजीत कुमार शर्मा, सोहन प्रसाद, शत्रुघ्न कुमार प्रजापति, सुमंत कुमार, अधिवक्ता राजकमल कुमार आदि मौजूद थे।
https://ift.tt/a1P98Ts
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply