DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दाउदनगर पुलिस ने चोरी की बाइक पकड़ी:चोरी की बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार, एक विधि-विरुद्ध बालक निरुद्ध

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की बाइक के साथ दो लड़कों को पकड़ा है। इनमें एक वयस्क युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान अरवल जिले के खनैनी गांव निवासी 18 वर्षीय सत्यम कुमार के रूप में हुई है, जबकि 16 वर्षीय विधि-विरुद्ध बालक के बारे में पुलिस ने बताया कि वह भी उसी क्षेत्र का रहने वाला है। यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर विक्की कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसमें परमानंद कुमार, अनिल कुमार, उदय चंद्र चौधरी, सिपाही सुजीत कुमार चन्द्रवंशी और रवि कुमार शामिल थे। पुलिस टीम नियमित संध्या गश्ती और वाहन जांच अभियान के तहत मौलाबाग नहर पुल के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी क्रम में शाम करीब 7 बजे भखरुआं मोड़ की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक पर पुलिस की नजर पड़ी। बाइक सवार दो लड़के पुलिस को देखकर घबरा गए और बाइक घुमाकर भागने लगे। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया और सशस्त्र बल की सहायता से दोनों को पकड़ लिया।पकड़े जाने के बाद दोनों को बाइक सहित दाउदनगर थाना लाया गया, जहां विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए POS मशीन से बाइक का विवरण जांचा गया। जांच में बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR26E-9401 पाया गया और वाहन मालिक का नाम नीतीश कुमार, ग्राम कसौटी, थाना करपी, जिला अरवल दर्ज मिला। जब दोनों से बाइक के कागजात मांगे गए तो वे कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद गहन पूछताछ की गई, जिसके दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि बाइक को अरवल जिले के कसौटी से चोरी किया गया था और वह उसे दाउदनगर की ओर लेकर आ रहे थे। थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस टीम की सतर्कता के कारण चोरी की बाइक बरामद हुई और अपराधियों को पकड़ा जा सका। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर दोनों के खिलाफ संज्ञेय अपराध के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बाइक को विधिवत जब्त कर लिया गया है तथा एक विधि विरुद्घ बालक को निरुद्ध कर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए नियमित रूप से वाहन जांच और गश्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिल रही है।


https://ift.tt/sPUNS03

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *