शेखपुरा में एक नवविवाहिता को दहेज में बाइक न मिलने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। 21 साल की रविता कुमारी अपनी मां और दादा के साथ स्थानीय महिला थाना पहुंची और पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला थाना शेखपुरा की थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि जिले के हथियावा थाना क्षेत्र के नेमदारगंज गांव निवासी मन्नू पासवान ने अपनी बेटी रविता की शादी लगभग एक साल पहले लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव निवासी अरविंद पासवान के बेटे गौरव कुमार से की थी। दहेज में बाइक की मांग करने लगे शादी के बाद रविता के पति और ससुराल के अन्य सदस्य दहेज में बाइक की मांग करने लगे। रविता के पिता मन्नू पासवान लकवाग्रस्त हैं और दिव्यांग हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे दहेज में बाइक देने में असमर्थ थे। मारपीट की और घर से भगा दिया दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने रविता के साथ मारपीट की और उसे घर से भगा दिया। रविता के सात बहनें हैं और लकवाग्रस्त पिता पर अन्य कुंवारी बहनों की शादी का बोझ भी है। स्थानीय थाने में दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थाना अध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर स्थानीय थाने में दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पति गौरव कुमार, सास मंजू देवी, देवर कर्ण कुमार और ननद शर्मिला देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
https://ift.tt/uYqleOZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply