फतेहपुर में एक महिला ने कथित तौर पर ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पखरौली गांव में हुई। कमल कुमार लोधी की 22 वर्षीय पत्नी मोनी देवी का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोनी देवी की मौत की खबर सुनकर उनके बाबा रामनाथ गौसपुर, थाना कल्याणपुर के निवासी हैं। वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अपने बेटे की मृत्यु के बाद उन्होंने अपनी नातिन मोनी की शादी 2 दिसंबर 2023 को कमल कुमार लोधी से रीति-रिवाज और दहेज के साथ की थी। रामनाथ का आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर मोनी के साथ अक्सर मारपीट करते थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी नातिन की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है। जानकारी के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद कमल शराब का आदी हो गया। दहेज की मांग को लेकर मोनी के साथ अक्सर मारपीट करता था। कुछ समय पहले कमल अपनी पत्नी मोनी और दो वर्षीय बेटी गौरी को पखरौली स्थित घर पर छोड़कर मुंबई कमाने चला गया था। दीपावली पर घर लौटने के बाद उसने सोमवार और बुधवार को सुबह व दोपहर में दहेज को लेकर मोनी के साथ कथित तौर पर मारपीट की। इसी से क्षुब्ध होकर मोनी ने बुधवार शाम करीब चार बजे साड़ी के सहारे छत के छल्ले से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गाजीपुर थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
https://ift.tt/uY0HEVm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply