खगड़िया के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र में दहेज और पैसों के लेन-देन को लेकर एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के पिता के आवेदन पर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता बोले- दस साल पहले अमित से हुई थी शादी पीड़ित पिता जगदीश यादव ने बहादुरपुर थाना में दिए आवेदन में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कंचन कुमारी की शादी करीब दस साल पहले अमित कुमार यादव से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा पैसों की मांग को लेकर उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। यह घटना 18 दिसंबर 2025 की रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। परिजनों को फोन पर सूचना दी गई कि कंचन कुमारी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जब मायके पक्ष के लोग सुबह ससुराल पहुंचे, तो कंचन कुमारी मृत अवस्था में मिलीं। मृतका के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। सास, ससुर, ननद और अन्य रिश्तेदारों को किया नामजद आवेदन में पति अमित कुमार यादव के अलावा सास, ससुर, ननद और अन्य रिश्तेदारों को नामजद किया गया है। उन पर दहेज के लिए मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि कंचन कुमारी लंबे समय से मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार थीं। इस संबंध में बहादुरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर बहादुरपुर थाना कांड संख्या 552/25 दर्ज किया गया है। मामले में धारा 103(1) एवं 3(5) बीएनएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/kwWbvHP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply