दशहरा से करवाचौथ तक शेयर बाजार हुआ बम-बम, अक्टूबर में निवेशकों ने कमाए 11 लाख करोड़

दशहरा से करवाचौथ तक शेयर बाजार हुआ बम-बम, अक्टूबर में निवेशकों ने कमाए 11 लाख करोड़

जब से फेस्टिव सीजन शुरू हुआ है, तब से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. अगर बात अक्टूबर की ही करें तो शेयर बाजार में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. दिवाली से पहले शेयर बाजार में तेजी निवेशकों के लिए अच्छे संकेत हैं. मुहुर्त ट्रेडिंग दिन शेयर बाजार को लेकर निवेशकों में जोश देखने को मिल सकता है. खास बात तो ये है ​दशहरा से लेकर करवाचौथ तक शेयर बाजार निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हो चुकी है.

वैसे शेयर बाजार में तेजी का प्रमुख कारण एक और भी है. वो है विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार में वापसी जोकि एलजी इलेक्ट्रोनिक्स और टाटा कैपिटल के अलावा दूसरे आईपीओ की एंट्री से देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिल रहा है. साथ ही भारत के लिए अमेरिकी रुख में भी नरमी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दशहरा से करवाचौथ तक शेयर बाजार निवेशकों को किस तरह से फायदा हुआ है.

सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. अगर 8 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट ना देखने को मिली होती तो सेंसेक्स में आज में लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिलती. वैसे अक्टूबर के महीने में सेंसेक्स में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों को देखें तो सेंसेक्स 30 सितंबर को 80,267.62 अंकों पर देखने को मिला है. जोकि 10 अक्टूबर यानी करवाचौथ वाले दिन 82,627.58 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि सेंसेक्स में इस दौरान 2359.96 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है. मौजूदा समय में सेंसेक्स दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 427.66 अंकों की तेजी के साथ 82,599.76 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज सुबह सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 82,075.45 अंकों के साथ ओपन हुआ था. जबकि एक दिन पहले सेंसेक्स 82,172.10 अंकों पर बंद हुआ था.

निफ्टी ने भी किया कमाल

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने भी कमाल किया है. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी में अक्टूबर के महीने में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी पिछले महीने के आखिरी कारोबारी 24,611.10 अंकों पर बंद हुआ था. जो 10 अक्टूबर तक कारोबारी सत्र के दौरान 25,321.70 अंकों पर आ गया. इसका मतलब है कि निफ्टी में अब तक 710.6 अंकों का उछाल देखने को मिल चुका है. अगर बात मौजूदा समय की करें तो निफ्टी दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर 135.30 अंकों की तेजी के साथ 25,316.20 अंकों पर कारोबार कर रही है. जानकारों की मानें तो निफ्टी में आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है.

निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपए का फायदा

वैसे अक्टूबर के महीने में निवेशकों को बड़ा फायदा हो चुका है. निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है. पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 4,51,44,414.11 करोड़ रुपए था. जोकि 10 अक्टूबर को कारोबारी सत्र के दौरान 4,62,57,593.48 करोड़ रुपए पर दिखाई दिया. बीएसई की वैल्यूएशन में 11,13,179.37 करोड़ रुपए का फायदा देखने को मिला है. यही शेयर बाजार निवेशकों की कमाई भी है. जोकि दिवाली तक और भी बढ़ सकती है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c9f2N15